5 अप्रैल तक का जानिए अपना राशिफल?

30 मार्च से 5 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

मिथुन राशि - रवि-सोमवार घर-बाहर सभी जगह मानसिक अशांति के बावजूद अपने अच्छे कार्य के बल पर वाहवाही मिलेगी, मान-सम्मान, रूके कार्य बनेंगे, अतिरिक्त कार्य प्रभार, मंगल-बुधवार के दिन महत्वपूर्ण कार्य में सफलता, आर्थिक लाभ, लाभकारी परिवर्तन, खरीददारी, नए कार्य में पूंजी निवेष संभव, वृहस्पतिवार से शनिवार का दिन थोड़ी अशांति, मतभेद, नुकसान, गलत निर्णय, अप्रिय घटना-दुर्घटना संभव, लंबी दूरी की यात्रा में स्वयं गाड़ी ड्राइव ना करें. कुछ सामान का खोना, खराब होना या कुछ चोरी होना संभव सतर्कता हितकर रहेगी.

 
 
Don't Miss